बालोतरा जलदाय विभाग की बड़ी कार्रवाई:

अवैध जल कनेक्शन के 12 मामले पकड़े, 2.50 लाख रुपए का वसूला जुर्माना

बालोतरा में जलदाय विभाग ने पानी चोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है

विभाग ने पाटोदी और बालोतरा क्षेत्र में मुख्य पाइप लाइनों से अवैध जल कनेक्शन के 12 मामले पकड़े हैं। इन सभी के खिलाफ पचपदरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिशाषी अभियंता बाबूलाल मीणा के अनुसार, यह कार्रवाई सहायक अभियंता राकेश शर्मा के नेतृत्व में की गई। इससे पहले 30 मार्च को जसोल और तिलवाड़ा क्षेत्र में भी ऐसी ही कार्रवाई की गई थी। अधिशाषी अभियंता छत्राराम और सहायक अभियंता राकेश शर्मा ने यह अभियान चलाया।

दोषी व्यक्तियों से सोमवार को 2 लाख 50 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। यह राशि राजकोष में जमा करा दी गई है। विभाग ने चेतावनी दी है कि अवैध कनेक्शन और पानी की चोरी करने वालों पर लगातार नजर रखी जा रही है। विभाग के पास ऐसे लोगों की पूरी जानकारी है। प्रतिदिन योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई की जा रही है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

परकष्टित By ʛσρคƖ ρคƚєƖ

PATEL DIGITAL GAMER

Gopal patel

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने