सिणधरी में चाय के ढाबों पर छापेमारी, डोडा पोस्त जब्तः एक गिरफ्तार

दूसरा पुलिस को देख फरार हुआ; 13 किलो डोडा पोस्त जब्त

सिणधरी पुलिस ने चाय के ढाबों की आड़ में चल रहे अवैध डोडा पोस्त के कारोबार का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी में कुल 13.09 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया है। पहली कार्रवाई में शनिदेव होटल से सांवलाराम पुत्र खेताराम को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 3.840 किलोग्राम डोडा पोस्त मिला। सांवलाराम टाकुबेरी, सिणधरी का रहने वाला है। दूसरी कार्रवाई में एक अन्य चाय के ढाबे से 9.250 किलोग्राम डोडा-पोस्त बरामद हुआ। इस ढाबे का मालिक सोनाराम पुत्र मुकनाराम पुलिस को देखकर भाग निकला। वो सिणधरी सर्किल का निवासी है। सिणधरी थानाधिकारी देव किशन के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पादरू चौकी प्रभारी एसआई लूणाराम, एएसआई लूणाराम और अन्य पुलिसकर्मियों की टीम शामिल थी। पुलिस ने दोनों मामलों में अलग-अलग केस दर्ज कर लिए हैं। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है। इससे नशे के इस अवैध धंधे में शामिल अन्य लोगों का पता लगाया जा सकेगा। साथ ही फरार आरोपी सोनाराम की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

PATEL DIGITAL GAMER

Gopal patel

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने