बालोतरा में पानी चोरी का मामला: ऑक्सीजन प्लांट में अवैध कनेक्शन, टैंकर भरने का कारोबार उजागर

जलदाय विभाग ने पोकरण-फलसूण्ड-बालोतरा-सिवाना परियोजना की मुख्य पाइप लाइन से पानी चोरी के मामलों में बड़ी कार्रवाई की है।

जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिशाषी अभियंता बाबूलाल मीणा ने बताया कि सहायक अभियंता राकेश शर्मा के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में दो लोगों के तीन अवैध कनेक्शन पकड़े गए हैं। इन पर जुर्माना लगाया गया है और मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

पहला मामला:

रेवाड़ा मैया के ईशाख खान का है, जिनके होटल के सामने बने टांके में दो अवैध कनेक्शन पाए गए। यह टांका 12-15 टैंकर पानी की क्षमता वाला है। विभाग ने पिछले 5 दिनों तक 24 घंटे निगरानी रखी। भनक लगने के कारण आरोपी ने टैंकर नहीं भरे, लेकिन सामने आया कि टैंकर भरकर पानी सप्लाई का कारोबार किया जा रहा था।

दूसरा मामला:

बालोतरा निवासी राकेश बंसल ने रेवाड़ा मैया में अपने ऑक्सीजन प्लांट के लिए अवैध जल कनेक्शन ले रखा था। विभाग ने इस पर भी कार्रवाई करते हुए केस दर्ज किया है।

अब तक की कार्यवाही:

परियोजना की पाइप लाइनों पर अब तक 648 अवैध जल कनेक्शन चिन्हित किए जा चुके हैं। जिनमें से 632 हटाते हुए कुल ₹13,93,849 की राशि वसूली गई है।

PATEL DIGITAL GAMER

Gopal patel

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने