पचपदरा में डीएसटी प्रभारी इमरान खान को सरहद मूंगड़ा रोड पर अवैध बजरी परिवहन की सूचना मिली। उप निरीक्षक सुराराम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अवैध बजरी से भरा डंपर पकड़ा। डंपर चालक मेघाराम को गिरफ्तार कर लिया गया।
बायतु थाना क्षेत्र में उप निरीक्षक दुर्गाराम की टीम ने बिना नंबर का महिंद्रा ट्रैक्टर-टोली जब्त किया। इस वाहन से अवैध बजरी की ढुलाई हो रही थी। पुलिस ने चालक दिनेश को गिरफ्तार किया।
बालोतरा थाने के उप निरीक्षक बाबूलाल ने एक और ट्रैक्टर-टोली को पकड़ा। वाहन में बिना वैध परमिट और बिल्टी के बजरी का परिवहन हो रहा था। चालक भीमाराम को हिरासत में लिया गया।
तीनों मामलों में खनिज विभाग को सूचित कर दिया गया है। विभाग की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Join Now
Suchna Notification System
Welcome to Patel Nation Live
Tags
BALOTRA