"मगराज जोशी सतलाना बने आठ गांव जोशी समाज पाली के उपाध्यक्ष – बालोतरा समाज में खुशी की लहर"

मगराज जोशी को बधाई

मगराज जोशी सतलाना को आठ गांव जोशी समाज पाली के उपाध्यक्ष बनने पर देशांतरी समाज बालोतरा के लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई संदेश भेजकर शुभकामनाएं प्रेषित कर आठ गांव पाली के स्वजातीय बंधुओं का आभार जताया।

फार्मासिस्ट भेरूलाल एल सलुंदिया ने बताया कि सतलाना निवासी मगराज जोशी को आठ गांव जोशी समाज पाली के उपाध्यक्ष पद पर सुशोभित करने पर स्थानीय देशांतरी समाज के लोगों खुशी जाहिर की।

साथ नव मनोनीत जोशी को बधाई संदेश भेजकर शुभकामनाएं प्रेषित की है। ज्ञात रहे मगराज जोशी पूर्व में भी आठ गांव जोशी समाज पाली के अध्यक्ष रह चुके हैं। अध्यक्षीय कार्यकाल में इनकी सराहनीय सेवाओं के मद्देनजर मगराज जोशी सतलाना को एक बार फिर उपाध्यक्ष बना कर समाज के अविरल चहुंमुखी विकास करते हुए समाज को विकास की मुख्यधारा में जोड़ने उम्मीद की है।

PATEL DIGITAL GAMER

Gopal patel

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने